Noida: “आज मैं अपनी जान दे दूंगा; ऐसी जिंदगी से अच्छा, मैं मर जाऊं”, युवक ने इंस्टाग्राम पर फांसी लगाते किया पोस्ट, हुई वायरल

घर में लड़ाई होना आम बात है लेकिन कई बार इंसान रोज रोज कि किच किच से परेशान हो जाता है। जिसके बाद कई हार इंसान गलत कदम उठा लेता है और इसका खामियाजा परिवार वालों को भरना पड़ता हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है नोएडा से जहां एक युवक ने परिवारिक कलह से परेशान होकर फांसी के फंदे के साथ अपनी फोटो इसंटाग्राम पर शेयर कर दी।

युवक ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि आज मैं अपनी जान दे दूंगा। मैं खुद को खत्म कर लूंगा। ऐसी जिंदगी से अच्छा है मैं मर जाऊं। अब मेरे अंदर जीने की कोई इच्छा नहीं बची है। पुलिस ने युवक की पोस्ट को देखते ही उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसकी जान बचाई है। बता दें कि, ये मामला दनकौर कोतवाली के पास का चंद्रावली गांव का है। उसका नाम अमित है। अमित शादीशुदा है। उसकी उम्र 20 साल के करीब है। बताया जा रहा है कि युवक का शनिवार रात को पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद से वो काफी परेशान रहने लगा था।

वहीं रविवार को सुबह करीब 11 बजे युवक ने ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि युवक को अपनी पत्नी पर शक है। उसको लगता है वो किसी और से बात करती है। इसी बात को लेकर उसके घर में अक्सर विवाद होता रहता है। जिससे परेशान होकर युवक ने ये कदम उठाया।

कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को किया गया अलर्ट

युवक की पोस्ट देखकर शनिवार को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ की मीडिया सेल ने गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल को सूचना दी। टीम ने बताया कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली है। जिसमें उसने फंदा लगाकर खुदकुशी करने की बात कही है। लखनऊ मुख्यालय को जैसे ही इस पोस्ट का नोटिफिकेशन इंस्टाग्राम के हेडक्वॉर्टर से मिला। उन्होंने तुरंत कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को अलर्ट किया।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पोस्ट के आधार पर की कार्रवाई

बता दें कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पोस्ट के आधार पर तुरंत कार्रवाई की। मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंची। पुलिस ने उस युवक को और उसके परिजनो को बुलाकर थाने ले आई। जहां पर उन सब की काउंसलिंग की। युवक को समझाया गया वो किसी भी तरह की समस्या होने पर घर पर बात करे। पत्नी से बात करे लेकिन ऐसा कदम आगे कभी भी न उठाए।

बार-बार विवाद से परेशान था युवक

वहीं युवक अमित ने पुलिस को बताया, उसका उसकी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता है। वो इस बात से परेशान हो चुका है। जिसके कारण वह मानसिक रूप से बीमार हो चुका है। तभी उसके मन में ये करने का ख्याल आया। वहीं बेटे की जान बचाने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को थैंक्यू बोला है।

युवको को समझाते हुए आत्महत्या नहीं करने की सलाह दी

वहीं इस मामले में दनकौर प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि चंद्रवाली गांव निवासी युवक एक प्रिंटर प्रेस कंपनी में काम करता है। उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिससे वह बहुत परेशान था। इसलिए उसने आत्महत्या करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस ने युवक से करीब 2 घंटे तक बात की और उसे समझा-बुझाकर आत्महत्या नहीं करने की सलाह दी।

Exit mobile version