इंग्लैंड के ओवल में आज से शुरू हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की शुरूआत शानदार रही है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने गेंदबाजी की शुरूआत की। वहीं ऑस्ट्रेलिया का ओर से उस्मान ख्वाजा और डैविड वॉर्नर ने पारी शुरू की।
शमी ने पहला ओवर मेडन फेंका वहीं सिराज ने भी दूसरा ओवर मेडिन फेंका। पारी के तीसरे ओवर में 2 रन आए जिससे ऑस्ट्रेलिया का खाता खुला। पारी का चौथा और अपना दूसरा ओवर फेंकने मोहम्मद सिराज आए और इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होने एक शानदार आउट स्विंग गेंद के साथ उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। विकेट के पीछे केएस भरत ने शानदार कैच लिया।
मोहम्मद सिराज शुरू से ही अपनी गेंद के साथ आग उगल रहे थे। पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मार्नर लाबूशेन के हाथों पर गेंद दे मारी। दरअसल लाबूशेन क्रीज से काफी बाहर खडे हुए थे जिससे सिराज की गेंद और भी जल्दी उनके पास पहुंच गई। गेंद लाबूशेन को ठीक से दिखी नहीं और उनके हाथ में जाकर लगी। लाबूशेन ने तुरंत बल्ला जमीन पर फेंक दिया और हाथ झटझटाने लगे। इसके बाद खेल को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा।
WTC FINAL के लिए भारत की प्लेइंग 11-
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
WTC FINAL के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड