नई दिल्ली। यूपी में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. होली के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ दूसरी बार शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि 21 मार्च को शपथ ग्रहण हो सकता है. शपथ ग्रहण के लिए इस बार स्मृति उपवन की जगह अटल बिहारी वाजपेयी इकना स्टेडियम को चुना गया है. स्टेडियम में शपथ ग्रहण करने के पीछे की वजह ये है कि बीजेपी इस ऐतिहासिक जीत को भव्य बनाने की कोशिश कर रही है।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. यूपी में 37 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में बीजेपी इस ऐतिहासिक मौके को भव्य रूप देने में जुटी है।
क्यों चुना गया इकना स्टेडियम
बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी इकना क्रिकेट स्टेडियम को शपथ ग्रहण के लिए इसलिए चुना है क्योंकि इसमें क़रीब एक लाख लोग आसानी से बैठ सकते हैं. इसके अलावा एक हज़ार चार पहिया और 5000 दो पहिया गाड़ियां इस स्टेडियम के कैंपस के अंदर खड़ी हो सकती हैं. जरूरत पड़ने पर स्टेडियम कैंपस के अंदर अस्थाई हेलीपैड भी बनाया जा सकता है. स्टेडियम के अंदर 2 बड़े एलईडी स्क्रीन भी हैं, जिससे शपथ ग्रहण को लाइव दिखाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को इस बार अकेले 255 और सहयोगियों के साथ मिलजर 273 सीटें हासिल हुई हैं. सीएम के चेहरे की घोषणा बीजेपी ने पहले ही कर रखी है. ऐसे में औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया के लिए अमित शाह और रघुबर दास होली बाद लखनऊ आएंगे. मुख्यमंत्री आज दिल्ली पहुचेंगे जहां बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक कर मंत्रियों के नामों पर फ़ैसला होगा।