बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, दो बाइकों की भीषण टक्कर में चालकों की मौत, उड़े गाड़ियों के परखच्चे

यूपी के बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों बाइकों पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौत हो गई। एक युवक की जिला अस्पताल ले जाते में समय मौत हो गई तो वहीं दूसरे ने लखनऊ ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

शादी समारोह से वापस घर जाते समय यह भयानक हादसा हुआ। दोनों युवकों के परिवारों में कोहराम मचा है। यह पूरा मामला थाना बड्डूपुर के अमृतपुर गांव के पास नहर पटरी का है।

Exit mobile version