Shah Rukh Khan की किंग को लेकर आया बड़ा अपडेट, अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार निभाते आएंगे नज़र

पठान, जवान और डंकी जैसी हिट फिल्में देने के बाद अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म किंग पर सबकी नज़रें टिकी हुई है। इस फिल्म से पहली बार शाहरुख खान

नई दिल्ली: पठान, जवान और डंकी जैसी हिट फिल्में देने के बाद अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म किंग पर सबकी नज़रें टिकी हुई है। इस फिल्म से पहली बार शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म को देखने के लिए दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। किंग से जुड़ा अब एक नया अपडेट सामने आया है।

इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। दर्शक फिल्म किंग से जुड़ी जानकारी जानने के लिए काफी उत्सुक हैं, वो जानना चाहते हैं कि शाहरुख और सुहाना के अलावा और कौन-कौन इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं।

बत दें, कि किंग में विलेन की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के किरदार में नज़र आने वाले हैं। अभिषेक बच्चन फिल्म जी हां किंग में विलेन का किरदार अभिषेक बच्चन निभाने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्टर के पिता अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी है।

ये भी पढ़ें :- Janhvi Kapoor की अपकमिंग फिल्म उलझ का ट्रेलर हुआ रिलीज

ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अभिषेक बच्चन आमने-सामने होंगे। अभिषेक बच्चन को फैंस ने अब तक विलेन के रोल में नहीं देखा है। उन्हें हीरो के किरदार में अब तक देखा गया है। शाहरुख खान की फिल्म किंग में उनकी बेटी सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। सुहाना ने बॉलीवुड में फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था। उसके बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है। बताया जा रहा है कि फिल्म किंग साल 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है।

Exit mobile version