Team India में बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश दौरे से रविंद्र जड़ेजा और यश दयाल हुए बाहर, न्यूजीलैंड दौरे के खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस

कल यानी 25 दिसंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का आगाज ऑकलैंड में पहले मैच से होने जा रहा है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी जहां 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के साथ सीरीज शुरू होने पहले ही BCCI ने दोनों दौरों के लिए अपनी स्कवाड में बड़ा बदलाव कर दिया है। जहां एकतरफ कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज की टीम से हटाया गया है वहीं दूसरी ओर रविंद्र जड़ेजा और यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय टीम से हटाया गया है।

दरअसल ये बदलाव कुछ ऐसे हैं जैसे मानों BCCI ने एक टीम से दो खिलाड़ी हटाकर दूसरी टीम में डाल दिए हों।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलाव

न्यूजीलैंड दौरे की ODI स्कवाड से BCCI ने दो खिलाड़ियों को बाहर किया है पहले खिलाड़ी हैं कुलदीप सेन और दूसरे खिलाड़ी हैं शाहबाज अहमद, गौर करने वाली बात ये भी है कि BCCI ने इन दोनों को टीम से हटाया तो है लेकिन इनकी जगह कोई और खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया है।

2 बादलाव के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ये होगी भारतीय टीम –

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (VC और WK), संजू सैमसन (WK), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक

कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद के बाहर हो जाने के बाद अब ये स्कवाड केवल 14 खिलाड़ियों का बचा है जो पहले 16 खिलाड़ियों का था।

बांग्लादेश दौरे पर बदलाव

4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक भारत बांग्लादेश के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। BCCI ने इस दौरे की एकदिवसीय टीम में भी 2 बदलाव किए हैं। पहला बदलाव है स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा को बाहर करना और दूसरा बदलाव है यश दयाल को बाहर करना जो इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू कर सकते थे।

क्यों हुए ये बदलाव

BCCI ने बताया है कि रविंद्र जड़ेजा अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और यश दयाल को कमर के निचले हिस्से में चोट आई है वे भी डॉक्टरों की निगरानी में रिकवरी कर रहे हैं। BCCI ने जड़ेजा और दयाल को न्यूजीलैंड स्कवाड से हटाए गए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद से रिप्लेस कर दिया है, यानी कुछ ज्यादा बदलाव नहीं है।

शाहबाज और कुलदीप सेन को बस न्यूजीलैंजड के प्लेन से उठाकर बांग्लादेश के प्लेन में चढा दिया गया है और जड़ेजा और यश दयाल को रिकवरी के लिए समय दे दिया है।

बदलाव के बाद बांग्लादेश दौरे की एकदिवसीय टीम

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन

Exit mobile version