Bigg Boss 16: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक के साथ फ्लर्ट करती आयी नजर

बताइये आपके अनुसार बिग बॉस के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट कौन हैं. शायद इसका जवाब तो सबका एक ही होगा और वो नाम हैं अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) . आज अब्दु शो में सबके सबके चहीते बन चुके हैं. तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दू रोजिक केवल 19 साल के हैं। और वो पेशे से सिंगर हैं.आज अब्दू को पूरे देश से प्यार मिल रहा है. आने वाले पिएसोड में बिग्ग बॉस के घर में जाह्नवी कपूर गेस्ट बनकर आयी है जिसमे जान्हवी 3 फुट के अब्दू के साथ फ्लर्ट करती हुई नजर आयी है, हाल ही में इसका प्रोमो भी सामने आया है.

फिल्म का प्रमोशन करने के लिए

जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ (Mili) 4 नवंबर 2022 को यानि आज रिलीज हो गई है. वो और एक्टर सनी कौशल फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ के शुक्रवार के वार एपिसोड में आएंगी.

https://www.instagram.com/p/Ckh23A7q_yD/?utm_source=ig_web_copy_link

जाह्नवी ने अब्दू को दिया नंबर

इस प्रोमो में जाह्नवी, अब्दू से पूछती हैं, “अब्दू मैं आज कैसी लग रही हूँ .” अब्दू उन्हें खूबसूरत बताते हैं. अब्दू बिग बॉस में मौजूद सभी लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हैं और उन्हें अपना नंबर देते हुए. भई जाह्नवी को उनका नंबर तक याद होता है. इसके बाद एक्ट्रेस अब्दू के कान में अपना नंबर बताती हैं. और अब्दू कहते हैं कि वो कॉल जरूर करेंगे.

Exit mobile version