Bigg Boss 16: सलमान ने रुबीना दिलैक से पूछा- ‘कैसी चल रही है शादी?’, क्या दोनों सच में तलाक लेने वाले थे या फिर ये ड्रामे थे?

‘झलक दिखला जा 10’ शो का जल्द ही फिनाले होने वाला है। इस फिनाले को लेकर सलमान खान ने वीकएंड का वार पर ‘झलक दिखला जा 10’ के सभी प्रतिभागियों यानि फाइनलिस्ट से वीडियो कॉल पर उन्हें बधाई दी।

सलमान को रुबीना का जवाब

और साथ ही सलमान ने रुबीना से कहा, ‘रुबीना दिलैक हमारी ‘बिग बॉस’ शो की विनर रह चुकी हैं। तो रुबीना आपकी शादी कैसे चल रही है?’ इस पर रुबीना दिलैक ने उत्साहित होकर जवाब दिया कि उनकी शादी बहुत अच्छी चल रही है। दरअसल, रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ ‘बिग बॉस 14’ रियलटी शो में नजर आई थीं। और रुबीना ही इस सीजन की विजेता भी थीं।

पति पत्नी के ड्रामे थे ताकि बिग बॉस के विनर वो हो जाये?

इस शो के चलते ही रुबीना ने ये खुलासा किया था कि वह शो में आने से पहले अभिनव से अपना रिश्ता खत्म करने के बारे में सोच रही थीं। लेकिन जब उन्हें ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिला, तब दोनों ने अपनी शादी को एक और मौका दिया। यानि अगर हम कहे तो शो बिग बॉस के कारण ही दोनों की शादी टूटने से बच गई।’ तो क्या लगता है सच में रुबीना और उनके पति तलाक लेने वाले थे या फिर ये सब दोनों पति पत्नी के ड्रामे थे ताकि बिग बॉस के विनर वो हो जाये?

Exit mobile version