Bigg Boss 16 Update: शालीन भनोट के बाद अब Shiv Thakare को भी हुआ बिग बॉस के घर में प्यार

नई दिल्ली: चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) शुरू से ही घर में बने रिश्तों के लिए भी सुर्खियों में रहा है। शो के कई सीजन में लव एंगल (love Angle) देखने को मिले हैं। इस बार भी बिग बॉस के सीजन 16 में प्यार के कई रिश्ते बनते दिख रहे हैं।

सीजन 16 में आपने गौतम विज (Gautam Vij) सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) को एक दूसरे से प्यार बरी बातें करते देखा होगा। घर के इन कंटेस्टेंट के रिश्तों को लेकर कई बार सवाल भी उठ चुके हैं।

बिग बॉस के हाउस में कंटेस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thakre) को आपने कई बार शालीन, टीना गौतम और सौंदर्या के रिश्ते पर कमेंट करते हुए देखा होगा। सीजन 16 के इन कंटेस्टेंट पर शिव ठाकरे कई बार मजे लेते हुए दिखाई देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ? शिव ठाकरे भी बिग बॉस के हाउस में किसी के प्यार में पड़ चुके हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं शिव ठाकरे के बिग बॉस मराठी सीजन की। शिव मराठी सीजन में प्यार में डूबे नज़र आए थे जिस लड़की के प्यार में वे डूबे नज़र आए थे उनका नाम वीणा जगतापस (Veena Jagatapas) है। इस मराठी सीजन में दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ काफी क्लोज होते हुए भी देखा गया था।

कैमरे के सामने कई बार दोनों को काफी रोमांटिक होते हुए भी देखा गया था। कभी वीणा को Kiss करते तो कभी उन्हें हग करते हुए शिव कई बार नज़र आए थे लेकिन इस बिग बॉस के सीजन 16 में शिव बिल्कुल अलग नज़र आ रहे हैं। इस शो के चाहने वालो ने शिव ठाकरे के मराठी बिग बॉस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर दी हैं। इन तस्वीरों को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें शिव की काली करतूत बता कर रिएक्शन दे रहे हैं।

Exit mobile version