Bigg Boss 18 : इस बार के वीकेंड के वॉर पर मल्लिका शरावत नज़र आयी थी, साथ ही एक्ट्रेस ने घरवालों के साथ मिल कर खूब मस्ती की थी, इसी बीच एक्ट्रेस ने विवियन के चेहरे को प्यार से टच किया और उनके जॉलाइन की तारीफ की, मगर विवियन को यह सब पसंद नहीं आया, विवियन के एक्सप्रेशन से दिखा गया कि वो अनकम्फर्टेबल हो गये थे, उनका यही वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मल्लिका ने विवियन को छुआ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मल्लिका विवियन के चेहरे को टच करती है, और एक्ट्रेस कहती है ज़रा में भी तो देखु क़रीब से, इस जॉलाइन से आप सब्जियां काट सकते हैं. काफ़ी शार्प है. करण सही बोला ना मैंने? फिर इस बात पर करण कहते है विवियन अपनी जॉलाइन से ज़रूर सब्ज़िया काटता है, यह जितना अभी लाल पांडा हो रहा है, दो तीन को तो टच करने पर रुला चुका है, इस बात पर मल्लिका शॉक्ड रह जाती है ।
https://twitter.com/vijLotika/status/1845614490504527884
फिर एक्ट्रेस विवियन से पूछती है कि मेरा टच करना आपको बुरा लगा ? विवियन ने कहा, “नहीं, मैं ज्यादातर बात मुंह से करता हूं, हाथों से नहीं।” मल्लिका ने जवाब दिया, “मैंने तो प्यार से छुआ था।” विवियन ने फिर कहा, “लेकिन अब आपको समझ आ गया है, तो आप ध्यान रखेंगी।” मल्लिका ने कहा, “ये अच्छा है कि आपने मुझे बता दिया।”
(Bigg Boss 18) श्रुतिका फूट-फूटकर रो पड़ी थीं
दरअसल, पहले जब उसने विवियन को छुआ था, तो विवियन ने उसे मना किया था। इसके बाद श्रुतिका काफी दुखी हो गईं। उसने बताया कि उसकी मंशा बिलकुल भी गलत नहीं थी। फिर विवियन ने श्रुतिका को मनाने की कोशिश की और अपने हाथों से बनाई आलू की टिक्की उसे दी। विवियन ने उसे बहन भी कह दिया था।