वीकेंड के बाद मिड वीक शॉक! मृदुल तिवारी हुए एविक्ट, सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा

वीकेंड के वार के बाद मिड वीक में भी लगा एविक्शन का झटका, कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी को मिली कम वोटिंग, शो से विदाई ने फैंस को किया निराश।

मुंबई: ‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते बड़ा झटका देखने को मिला है। शो में मिड वीक एविक्शन हुआ है, जिसमें सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। यह एविक्शन फैंस के लिए किसी शॉकिंग सरप्राइज से कम नहीं है, क्योंकि मृदुल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

मृदुल तिवारी, जिन्हें उनके मज़ाकिया अंदाज और रियल गेमप्ले के लिए जाना जाता है, को फैंस ने हमेशा सपोर्ट किया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनकी फॉलोइंग लाखों में है। बावजूद इसके, मिड वीक एविक्शन में उन्हें सबसे कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर कर दिया गया।

अभिषेक बजाज के बाद मृदुल की बारी

पिछले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में अभिषेक बजाज शो से बाहर हुए थे। वहीं, मृदुल की विदाई के साथ दर्शकों को लगातार दो एविक्शन देखने को मिले हैं। यह कदम मेकर्स द्वारा गेम को और रोमांचक बनाने के लिए उठाया गया है।

सोशल मीडिया पर मृदुल तिवारी के फैंस इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि मृदुल “कंटेंट क्रिएटर” के रूप में घर में काफी एंटरटेनिंग थे और उन्हें शो से निकालना “अनफेयर डिसीजन” है। ट्विटर (X) पर #BringBackMridul ट्रेंड भी करने लगा।

 

मृदुल के बाहर होने के बाद अब शो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में ‘डबल एविक्शन’ या ‘सीक्रेट रूम ट्विस्ट’ देखने को मिल सकता है।

बिग बॉस 19 का सफर हो रहा और तीखा

सीजन 19 अब अपने मिड-स्टेज पर पहुंच चुका है, जहां हर कदम पर ट्विस्ट और सरप्राइज भरे हुए हैं। दर्शकों के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि आगे कौन बनता है घर का नया ‘गेम चेंजर’।

Exit mobile version