Bigg Boss 19 : अरिजीत सिंह से अपने झगड़े पर सलमान खान ने तोड़ी, जानें क्या था वो मामला ?

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आखिरकार अरिजीत सिंह के साथ अपने पुराने विवाद पर चुप्पी तोड़ दी। सुपरस्टार ने इस मौके पर कहा कि उनके बीच जो हुआ था, वह सिर्फ एक गलतफहमी थी।

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 : इस वीकेंड बिग बॉस 19 के “वीकेंड का वार” एपिसोड में मस्ती, हंसी और पुरानी यादों का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। शो में इस बार स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे कॉमेडियन रवि गुप्ता, जिनके आते ही माहौल हंसी से गूंज उठा, लेकिन इसी दौरान एक ऐसा पल आया जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी  और वजह थी सलमान खान और अरिजीत सिंह का 11 साल पुराना विवाद।

दरअसल, एपिसोड में रवि गुप्ता ने मजाक में कहा कि उन्हें सलमान से मिलने में थोड़ा डर लग रहा है क्योंकि उनका चेहरा अरिजीत सिंह जैसा दिखता है। इस पर सब हंस पड़े, और सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा “अब डरने की कोई बात नहीं, अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो गलतफहमी मेरी तरफ से थी, और उसके बाद उसने मेरे लिए गाने भी गाए हैं। टाइगर 3 में भी और अब गलवान में भी।

वायरल हुआ शो का क्लिप

बस फिर क्या था! शो का ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया फैंस को याद आ गया वो 2014 का अवॉर्ड शो, जहां सलमान और अरिजीत के बीच हुआ था वो मशहूर “सो गए थे?” वाला मजाक, जिसने दोनों के रिश्ते में दूरी ला दी थी। खबरों के मुताबिक, उस विवाद के बाद अरिजीत के गाने सलमान की फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ से भी हटा दिए गए थे।

यह भी पढ़ें : सहकारिता मंत्री खुद खोलेंगे सहकारी बैंक में खाता! दिल्ली में जल्द शुरू होंगी नई शाखाएं…

अरिजीत ने मांगी थी माफी 

बाद में अरिजीत ने सोशल मीडिया पर सलमान से माफ़ी मांगी थी, लेकिन बात वहीं ठंडी पड़ गई थी। हालांकि, जब अक्टूबर 2023 में अरिजीत सलमान के घर पहुंचे तो फैंस को लगा कि सालों पुरानी यह दीवार आखिरकार गिर गई है। और अब, बिग बॉस 19 के मंच पर खुद सलमान खान ने इस विवाद पर खुलकर बात करते हुए कहा कि “अब सब कुछ ठीक है।”

Exit mobile version