Bigg Boss फेम Archana Gautam के पिता ने Priyanka Gandhi के पीए पर लगाए ये संगीन आरोप

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 में अपनी कॉमेड़ी और लड़कपन से मशहूर हुई अर्चना गौतम (Archana Gautam) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। युवा कांग्रेस नेता और एक्ट्रेस अर्चना गौतम के पिता गौतम बुद्ध (The Buddha) की तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट, धमकी देने और अभद्रता करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Photo Credit @ Archana Gautam Facebook

बता दें कि बीते मंगलवार को परतापुर के थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दरअसल कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पीए संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर एक्ट्रेस के पिता ने आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Photo Credit @ archanagautamm Instagram

संदीप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने प्रियंका गांधी का नाम लेकर कांग्रेस के महाधिवेशन में अर्चना गौतम को रायपुर छत्तीसगढ़ बुलाया और फिर उसके साथ बदसलूकी की। पिता गौतम बुद्ध का कहना है कि 26 फरवरी 2023 को उनकी बेटी कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ पीए संदीप सिंह के बुलाने पर गई थीं। उन्होंने प्रियंका गांधी से मिलने के लिए संदीप सिंह से समय भी मांगा था।

Photo Credit @ archanagautamm Instagram

संदीप पर आरोप लगाते हुए उनके पिता ने कहा है, अर्चना से अभद्रता की गई। उनके लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। इतना ही नहीं मंच पर सबके सामने उन्हें जान से मारने और उठाने की धमकी भी दी गई। इसके अलावा कई जातिसूचक शब्द भी कहे गए। अर्चना गौतम को जेल में डलवाने की भी धमकी दी गई।

Photo Credit @ archanagautamm Instagram

इससे मेरी बेटी की मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है। बता दें, कि पिता की इस शिकायत के बाद संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।    

Exit mobile version