Big Boss OTT 3 : ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का वीकेंड का वार बेहद मजेदार और रोमांचक रहा। जिसमें अनिल कपूर ने आकर सना मकबूल और विशाल पांडे को गहराई से चेक किया और उन्हें रियलिटी की पहचान दिलाने का प्रयास किया। उन्होंने सना मकबूल को खासकर उबारा और उनके असली चेहरे को दर्शाया, जिससे सभी कंटेस्टेंट्स के लिए सच्चाई की आंखों में जाकर रोशनी डाली। इसे देखकर दर्शकों को भी अद्वितीय मनोरंजन मिला।
Big Boss OTT 3 : अनिल कपूर ने सना मकबूल की खोली पोल, पांच खुलासों ने दिखा दी असलियत
बिगबॉस ओटीटी सीज़न थ्री को लेकर फैंस के बीच हर बार की तरह इस बार भी गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इस बार का वीकेंड काफी मसाले भरा था क्योंकि शो के होस्ट अनिल कपूर ने आते ही कंटेस्टेंट सना मकबूल की अच्छी तरह से क्लास लगाई लेकिन इसका सना पर कुछ खास अशर दिखाई नहीं दिया।
