चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, पहली बार 7 करोड़ वोटर्स कुछ ऐसे चुनेंगे ‘सरकार’

Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में यानि 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा।

दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Dates बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में यानि 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया। पहली वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी, यानी 14 नवंबर को ये तय हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी। चुनाव आयोग ने छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीखों पर मुहर लगाई है।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता हैं। 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं। आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं।

बिहार की राजधानी पटना के अलावा सारण, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सिवान, गोपालगंज में पहले फेज में वोटिंग होगी। जबकि बाकी जिलों में वोटिंग दूसरे फेज में होगी। बता दें, इंडिया गठबंधन दो फेस के बजाए चार फेस में मतदान कराए जानें की मांग कर रहा था। लेकिन चुनाव आयोग ने दो फेसों में चुनाव संपन्न कराए जानें का ऐलान कर दिया है। जिस पर अब बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

पहले फेज में कुल 121 सीटों पर होगी वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 121 सीटों पर वोटिंग होगी। 10 अक्टूबर को नोटिफिकेशन की तारीख है। नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर रखी गई है। नामांकन जांच की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा। जबकि चुनाव रिजल्ट का 14 नवंबर की शाम तक आ जाएगा।

दूसरे फेज में 122 सीटों पर मतदान

बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर दूसरे फेज परे वोटिंग होगी। 13 अक्टूबर नोटिफिकेशन की तारीख रखी गई है। जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर को है। नामांकन जांच की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर रखी गई है। 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 11 नवंबर का चुनाव परिणाम आ जाएंगे।

सीएफसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार ऑब्जर्वर आईएएस अफसर होंगे और वो बिहार से बाहर के रहेंगे। इनके नंबर आपको ईसीआई की वेबसाइट पर मिल जाएंगे, कोई भी शिकायत आप इन ऑब्जर्वर्स को बता सकते हैं। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि भारत में कहीं से भी फोन करें तो $91- एसटडी कोड 1950 पर ईआरओ को कॉल कर सकते हैं, उनसे न बात हो तो डीएम से बात कर सकते हैं। इस बार 90,712 बीएलओ रहेंगे।

सीएफसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में काउंटिंग को लेकर खास व्यवस्था, कई बार मॉक पोल के बाद डेटा डिलीट करना प्रिसाइडिंग ऑफिसर भूल जाते हैं। ऐसे में मिलान सही से नहीं हो पाता। इसलिए जब भी फॉर्म 17 सी में मिसमैच होगा तो वीवीपैट की गिनती की जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बूथ से 100 मीटर की दूरी पर अपने टेबल लगा सकता है। इसी वजह से अब सभी पोलिंग स्टेशन में वेब कास्टिंग होगी।

तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा बिहार की पावन भूमि पर पांच वर्षों के बाद अब विधानसभा चुनाव का आगमन हो रहा है। जैसा कि आप सबको पता है चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और यह अपनी जिम्मेदारी दो चरणों में निभाती है। पहला चरण मतदाता सूची बनाना और दूसरा चरण चुनाव कराना। जून 2025 से शुरू हुए एसआईआर से मतदाता सूची का शुद्धिकरण हुआ। एक अगस्त को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित हुई और सभी राजनीतिक दलों को दी गई।

सीएफसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि एक सितंबर तक दावों और आपत्ति का समय रहा। इसमें राजनीतिक दल, बूथ एजेंट्स और नागरिकों को भरपूर समय दिया गया। उसके बाद पात्रता का परीक्षण हुआ और 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित हुई। अभी भी उसमें कोई अधिकारियों से गलती रह गई हो तो जिलाधिकारी के पास अपील डाली जा सकती है। किसी का नाम छूट गया हो तो नामांकन के 10 दिन पहले तक नाम जुड़वा सकता है।

बतादें, आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर करवाया गया। इसमें नए सिरे से बिहार में मतदाताओं की गणना की गई। यह प्रक्रिया जून से शुरू हुई थी जिसकी अंतिम सूची 30 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई। 30 सितंबर 2025 को आई इस सूची के अनुसार बिहार में कुल 7,41,92,357 मतदाता पंजीकृत है। 2020 में यह आकड़ा 7,36,47,660 था। यानी, 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव में 5,44,697 मतदाताओं का इजाफा हुआ है।

 

Exit mobile version