Bihar Assembly Elections: पहले चरण की 121 सीटों पर भारी वोटिंग, बेगूसराय में सबसे ज्यादा तो पटना में सबसे कम मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 64.46% मतदान दर्ज हुआ। बेगूसराय में सर्वाधिक और पटना में सबसे कम वोटिंग हुई। भारी वोटिंग को सत्ता-विरोधी लहर से भी जोड़ा जा रहा है।

Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान का माहौल काफी जोशपूर्ण रहा। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक 53.77 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी।

अगर मतदान की यही गति बनी रही तो इस बार बिहार की जनता पिछली बार के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 55.81 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

बेगूसराय में सबसे ज्यादा, पटना में सबसे कम मतदान

पहले चरण में करीब 40 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बेगूसराय जिला 59.82 फीसदी वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा। मुजफ्फरपुर 58.40% के साथ दूसरे और गोपालगंज 58.17% के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं राजधानी पटना में अब तक सिर्फ 48.69 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो सबसे कम है।

किस ओर इशारा कर रही बंपर वोटिंग?

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक इस बार अधिक मतदान के पीछे दो मुख्य कारण हैं। पहला, यह चुनाव दीपावली और छठ के बाद हो रहे हैं, ऐसे में बाहर काम करने वाले प्रवासी मतदाता भी अपने घर लौट आए हैं। दूसरा कारण यह माना जा रहा है कि अधिक वोटिंग अक्सर सत्ता-विरोधी लहर का संकेत देती है, यानी जनता बदलाव का मूड बना चुकी है।

पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम के बटन से करेंगे। प्रमुख उम्मीदवारों में ‘इंडिया गठबंधन’ के मुख्यमंत्री पद के चेहरा तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव शामिल हैं। वहीं, बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी भी मैदान में हैं।

अगले चरण की तैयारी शुरू

पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

Exit mobile version