Bihar Election 2025: बिहार की सियासत इन दिनों पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुकी है। विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब चरम पर है। हर पार्टी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। आज यानी 23 अक्टूबर को बिहार चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है।
दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुछ उम्मीदवारों के पर्चे रद्द कर दिए गए हैं। कैमूर जिले की मोहनिया (अनुसूचित जाति) सीट से राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन उनके जाति प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के चलते रद्द कर दिया गया।
इसी तरह, पश्चिमी चंपारण की वाल्मीकिनगर सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी दृग नारायण प्रसाद का नामांकन भी अमान्य घोषित किया गया क्योंकि उन्होंने नामांकन से पहले अपने सरकारी शिक्षक पद से इस्तीफा नहीं दिया था। इन दोनों सीटों पर मतदान दूसरे चरण में ही होना है।
इन जिलों में डाले जाएंगे वोट
दूसरे चरण में सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के अलावा रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और सुपौल जिलों में भी मतदान होगा। यानी उत्तर बिहार से लेकर सीमांचल और मगध क्षेत्र तक इस चरण में वोट डाले जाएंगे।
बीजेपी ने तेज किया चुनावी प्रचार
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है। पार्टी के शीर्ष नेता अब मैदान में उतर चुके हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।
जेपी नड्डा का बिहार दौरा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी 23 अक्टूबर (गुरुवार) को बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वे औरंगाबाद जिले के गोह और वैशाली जिले के पातेपुर में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियां
इसके अगले दिन यानी 24 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की रैलियां प्रस्तावित हैं।
पीएम मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में भाजपा की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अमित शाह सीवान और बक्सर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां करेंगे।
शाह इससे पहले 17 अक्टूबर को छपरा के तरैया में भी एक रैली कर चुके हैं। भाजपा का लक्ष्य इस चरण में पूरे राज्य में एनडीए की लहर बनाना है।
जनता के मूड पर सबकी नजर
बिहार चुनाव का यह चरण कई बड़े नेताओं की राजनीतिक किस्मत तय करेगा। वहीं, जनता अब अपने पसंदीदा प्रत्याशी और पार्टी को लेकर स्पष्ट रुख दिखा रही है। आने वाले कुछ दिनों में राजनीतिक गर्मी और बढ़ने वाली है।