Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे—पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को संपन्न होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आयोग ने पारदर्शी, शांतिपूर्ण और तकनीक-आधारित चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार 7.43 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। आयोग ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की जाएगी और 1,350 मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा, आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए नया ‘ECI Net’ ऐप भी लॉन्च किया है, जिससे हर चुनावी प्रक्रिया पर रियल-टाइम निगरानी संभव होगी।
दो चरणों में मतदान, 14 नवंबर को नतीजे
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि Bihar विधानसभा चुनाव 2025 में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार भाजपा और राजद दोनों ने आयोग से दो चरणों में चुनाव कराने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। पिछला चुनाव 2020 में तीन चरणों में हुआ था। आयोग का कहना है कि राज्य की सुरक्षा और लॉजिस्टिक व्यवस्था को देखते हुए दो चरण पर्याप्त हैं।
7.43 करोड़ मतदाता, 90 हजार से अधिक मतदान केंद्र
आयोग के अनुसार Bihar में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। राज्य में 7.2 लाख दिव्यांग और 4 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं, जिनमें 14 हजार से ज्यादा शतायु नागरिक भी शामिल हैं। इस बार 1.63 करोड़ युवा वोटर और 14 लाख से अधिक प्रथम बार वोट देने वाले मतदाता भी चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। बिहार में 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 76,801 ग्रामीण क्षेत्रों में और 13,911 शहरी इलाकों में होंगे।
लॉन्च हुआ ‘ECI Net’ ऐप
Bihar चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ने नया ‘ECI Net’ ऐप लॉन्च किया है, जिसे “मदर ऑफ ऑल इलेक्शन ऐप्स” बताया जा रहा है। इस ऐप के जरिए चुनावी प्रक्रियाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। साथ ही, मतदाता सीधे अपने BLO से संपर्क कर सकेंगे। इसके लिए आयोग ने 1950 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर संबंधित जिले का STD कोड जोड़कर कॉल की जा सकती है। पटना के लिए उदाहरणस्वरूप +91-612-1950 डायल किया जा सकता है।
पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव का भरोसा
CEC ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में कराए जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया गया था, और अगर किसी मतदाता को अब भी त्रुटि लगती है तो वह जिलाधिकारी के पास अपील कर सकता है। आयोग का लक्ष्य है कि इस बार मतदाता भागीदारी 60% के पार पहुंचे और बिहार में लोकतंत्र का उत्सव शांति व पारदर्शिता के साथ संपन्न हो।