लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुबी बज चुकी है। राजनीतिक दलों के नेता लरव-लश्कर के साथ सियासी मैदान में उतर चुके हैं। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो रहा है। आमसान में उड़नखटोले यानि हेलीकॉप्टर भी उड़ने शुरू हो गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार में एनडीए की जीत पक्की करने के लिए रैलियां करनी शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में सीएम योगी की पहली जनसभा पटना के दानापुर में हुई। यहां उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि बुर्क के नाम पर ये लोग बिहार के विकास को रोकने के लिए एक नई ’शरारत’ शुरू कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में विपक्षी दलों पर दुष्प्रचार का सहारा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी जाने पर अपनी पहचान दिखानी पड़ती है और चेहरा दिखाना पड़ता है, लेकिन ये लोग चाहते हैं कि बिना चेहरा और पहचान पत्र देखे, जिसकी मर्जी आए वह वोट डाल दे। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि एक तरफ बिहार विकास की बात कर रहा है, नौजवानों के मुंह पर विकास की चर्चा है, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस ’विकास बनाम बुर्के’ की नई बहस को आगे बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस-आरजेडी वाले बुर्के के नाम पर शरारत कर रहे हैं। लेकिन इनकी शरारत का जवाब बिहार की जनता देगी। बिहार मे ंजाति के बजाए विकास के नाम पर वोट पड़ेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस फर्जी पोलिंग की कोशिश में जुटी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि ’क्या विदेशी घुसपैठियों को बिहार आकर यहां के नागरिकों के अधिकार में डकैती डालने की छूट देनी चाहिए?। सीए योगी आदित्यनाथ ने रैली मे आए लोगों से सीधा सवाल करते हुए पूछा, ‘आप लोगों से मैं पूछना चाहता हूं, क्या इनको फर्जी पोलिंग करने का अधिकार देना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि ये लोग इसी वजह से ईवीएम मशीन को हटाना चाहते हैं, क्योंकि ये लोग पहले जबरदस्ती मतदान कर गरीब के हक पर डाका डालते थे। अब फिर वही करने की कोशिश की जा रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि आरजेडी और कांग्रेस बिहार के विकास को रोकने के लिए यह नई शरारत शुरू कर रहे हैं। आप लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। किसी के बहकावे में मत आइए। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ आज बीजेपी नेता रामकृपाल यादव के नामांकन में शामिल होने दानापुर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार देश का विकसित प्रदेश बनने की राह पर चल पड़ा है। इसे आरजेडी-कांग्रेस वाले रोकना चाह रहे हैं। ऐसे में आपको सावधान रहना हैं।