Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों से यही संकेत मिल रहा है कि एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है। हालांकि इस बार महागठबंधन के सभी प्रमुख दलों का प्रदर्शन भी काफी मजबूत रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर 19.46 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे और 74 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, सहयोगी दल जेडीयू, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में थी, ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा और 15.39 प्रतिशत वोट पाकर 73 सीटें जीती थीं।
पिछली बार चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा और 135 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन केवल एक ही सीट जीत पाई थी। इस बार चिराग पासवान की पार्टी का प्रदर्शन काफी उल्लेखनीय रहा है। अब तक के रुझानों के मुताबिक, एलजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है। 2025 में हुई सीट शेयरिंग में बीजेपी और जेडीयू ने अपने-अपने 101-101 उम्मीदवार मैदान में उतारे। इसके अलावा, जेडीयू ने 29, हिन्दुतानी आवाम मार्चा (HAM) ने 6 और आरएलएम ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए।
NDA के बढ़त के साथ बढ़े कदम
रुझानों पर नजर डालें तो एनडीए में शामिल दलों में बीजेपी 85, जेडीयू 75, एलजेपी (आर) 22, हिन्दुतानी आवाम मार्चा 4 और आरएलएम 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, महागठबंधन के दलों में आरजेडी 36, कांग्रेस 6, वीआईपी 1 और लेफ्ट पार्टियां 8 सीटों पर आगे चल रही हैं।
यह भी पढ़ें : सितारे बनाम सियासत! खेसारी, मैथिली, रितेश और…
इस चुनाव में महागठबंधन की सीटों का बंटवारा इस प्रकार रहा: आरजेडी ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, कांग्रेस 60, सीपीआई (माले) 20, वीआईपी 11, सीपीआई 6 और सीपीएम 4 सीटों पर। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस बार जनता ने विकास और भरोसे को महत्व दिया और चुनावी वादों के बीच एक बार फिर से एनडीए के पक्ष में रुझान दिखाई दे रहे हैं।
