बिहार विधानसभा चुनाव : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को मतदान के आंकड़े जारी किए । मतदान समाप्त होने के बाद जारी एग्जिट पोल्स में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। कई प्रमुख एजेंसियों के सर्वे के अनुसार, NDA को 145 से 165 सीटें, जबकि महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-लेफ्ट) को 70 से 90 सीटों के बीच मिल सकती हैं।
NDA का उत्साह: BJP और JDU के नेताओं ने एग्जिट पोल को जनता के विश्वास की जीत बताया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता को चुना है। हमें पूरा भरोसा है कि NDA 160 से ज्यादा सीटें जीतेगा। ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि बिहार ने “काम बोलता है” के नारे पर भरोसा जताया है और एग्जिट पोल्स से साफ है कि लोग फिर से NDA को मौका दे रहे हैं।
महागठबंधन का पलटवार:
वहीं, तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “एग्जिट पोल जनता की राय नहीं बताते, ये सिर्फ प्रायोजित आंकड़े हैं। इस बीच, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, जिसके बारे में कई लोगों का मानना था कि यह चुनाव बिगाड़ने वाली साबित हो सकती है, का बहुत कम प्रभाव पड़ता दिख रहा है, 0 से 5 सीटों के बीच है। दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 68.67 % मतदान के साथ संपन्न हुआ।
एग्जिट पोल के आंकड़े वास्तविक परिणामों से भिन्न हो सकते हैं, जिनकी घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी, जब सभी 38 जिलों में भारी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी।



