Bihar: युवती की अर्द्धजली लाश बरामद

Motihaari: जिले के हरैया ओ.पी.थाना क्षेत्र स्थित रक्सौल बाईपास रोड के पनटोका वार्ड नंबर 13 से पुलिस ने एक युवती की अर्द्धजली लाश बरामद किया है। इसकी सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। ना ही यह स्पष्ट हो पाया है कि उक्त युवती को जिंदा जलाया गया है या कही दूसरे जगह हत्या कर लाश को लाकर यहां फेका गया है।हालांकि पुलिस शव की पहचान कर अन्य करवाई में जुटी है।

हरैया ओपी थाना अध्यक्ष विवेक जयसवाल ने बताया कि अर्धजली शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं घटना स्थल की सूक्ष्म तरीके से जांच किया जा रहा है।

Exit mobile version