बिहार: महागठबंधन की नई सरकार में विभागों का हुआ बंटवारा, CM नीतीश के पास गृह, तेजस्वी को सौंपे 4 विभाग

पटना: आज बिहार में महागठबंधन की नई सरकार में 31 मंत्रियों ने शपथ ली हैं. जिसके बाद नीतीश कैबिनेट के 31 मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निर्वाचन और निगरानी जैसी सभी अहम विभाग को अपने पास रखा हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को शहरी विकास, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य और सड़क निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्यमंत्री के पास रहेगा गृह विभाग

जबकि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी मिली, JDU से आने वाले विजय कुमार चौधरी को वित्त मंत्री बनाया गया है. इसी के साथ ही, बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) को बिहार के ऊर्जा एवं योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं, आलोक मेहता (Alok Mehta) को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का मंत्री और अफाक आलम (Afaq alam) को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का मंत्री बने हैं.

तेजस्वी यादव को 4 विभागों की जिम्मेदारी

साथ ही, श्रवण कुमार (shravan Kumar) को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री, RJD से मंत्री बनाए गए रामानंद यादव (Ramanand Yadav) को खान एवं भूतत्व विभाग का मंत्री और सुरेन्द्र यादव (Surendra Yadav) को सहकारिता विभाग का मंत्री व लेसी सिंह खान एवं भूतत्व विभाग की मंत्री बनाई गईं हैं. मदन सहनी (Madan Sahni) को समाज कल्याण विभाग का मंत्री, कुमार सर्वजीत को पर्यटन विभाग और ललित यादव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का जिम्मा सौंपा गया.

संतोष कुमार सुमन को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण और संजय कुमार झा को जल संसाधन और सूचना जन संपर्क विभाग, शीला मंडल को परिवहन विभाग और समीर महासेठ को उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया है. सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, जितेन्द्र कुमार राय को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जयंत राज को लघु जल संसाधन विभाग, सुधाकर सिंह को कृषि विभाग, जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मुरारी प्रसाद गौतम को पंचायती राज मंत्रालय विभाग का मंत्री बनाया गया है.

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई महागठबंधन सरकार में मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. सीएम नीतीश को गृह समेत पांच विभागों की जिम्मेदारी दी गई है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को स्वास्थ्य समेत चार विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. कैबिनेट विस्तार में JDU से 11, RJD से 16, Congress से 2, हम पार्टी से एक और एक निर्दलीय ने मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ के बाद मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो गया है.

इन 31 मंत्रियों में विभागों का हुआ बंटवारा

Exit mobile version