Birthday Special: जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं जैसे दमदार डॉयलाग बोलने वाले Shatrughan Sinha को इस सुपरस्टार ने दिया था पहला ब्रेक

नई दिल्ली: Bollywood में शॉटगन के नाम से जाने-जाने वाले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) कल यानि 9 दिसंबर को अपना जन्मदिवस मनाएंगे ! शत्रुघ्न का जन्म 9 दिसंबर साल 1945 को पटना बिहार (Bihar) में हुआ था।

उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पटना से की। इसके बाद वह पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) से डिप्लोमा करने चले गए। उन्हें पहला ब्रेक सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) ने दिया था। साल 1970 में आई देव आनंद निर्देशित, निर्मित एवं अभिनीत फिल्म प्रेम पुजारी (Prem Pujari) में शत्रुघ्न सिन्हा ने एक पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर का किरदार निभाया था।

इस फिल्म से पहले भी शत्रुघ्न की कुछ फ़िल्में रिलीज हो चुकीं थी, लेकिन उन फिल्मों में शत्रुघ्न का रोल इतना छोटा था कि उनपर किसी का भी ध्यान नहीं गया। बाद में शत्रुघ्न ने मेरे अपने (Mere Apne ) कालीचरण (Kalicharan) विश्वनाथ (Vishwanath) दोस्ताना (Dostana) क्रांति (Kranti) नसीब (Naseeb) काला पत्थर (Kaala Patthar) लोहा (Loha) जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

उनकी फिल्म के मशहूर डायलॉग ‘जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं… जिस राख से बारूद बने उसे विश्वनाथ कहते हैं’ और ‘खामोश’ आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं। फिल्मों में अभिनय के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ फिल्मों में गाने भी गाये हैं, जिसमें फिल्म दोस्ती का गाना कैसे जीते है भला, हमको तो नशा है मोहब्बत का (ज्वालामुखी), एक बात सुनी है चाचा जी (नरम गरम) आदि शामिल हैं।

साल 1991 में शत्रुघन सिन्हा ने राजनीति में कदम रखा और भाजपा (BJP) में शामिल हो गए। वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे, लेकिन साल 2019 में वह भाजपा छोड़ कर कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए।

Exit mobile version