Birthday Special: 48 की उम्र में भी कई यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं मात Malaika Arora

नई दिल्ली: Bollywood में फिटनेस क्वीन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जल्द ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। जी हां आने वाले 23 अक्टूबर को मलाइका अपना 49वां जन्मदिन मनाएंगी। चलिए उनके इस खास दिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।

क्या आप जानते हैं ? मलाइका जब ग्यारह साल की थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपनी मां और बहन के साथ चेम्बूर में रहने लगी थीं। मलाइका अरोड़ा को बचपन से ही डांस करने शौक था, इसलिए महज 4 साल की छोटी उम्र में ही उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था।

Photo Credit @ malaikaaroraofficial Instagram

मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल के रूप में की थी। इसके बाद साल 1990 के अंत में उन्हें वीडियो जॉकी के रूप में चुना गया था। साल 1998 में मलाइका एक एलबम के गाने ‘गुड़ नाल इश्क मिठां’ में नज़र आईं और हर किसी का ध्यान खींचा। इसके बाद साल 1998 में ही आई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म दिल से में मलाइका ‘छैया छैया’ गाने पर पर आइटम नंबर करती नज़र आईं थीं। ये गाना सुपरहिट हुआ और मलाइका ने अपने डांस से हर किसी का दिल जीता और गाने के साथ-साथ मलाइका हर किसी के दिल पर छा गईं।

Photo Credit @ malaikaaroraofficial Instagram

आज भी ये गाना दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है और इस गाने के साथ जो चेहरा जेहन में आता है वो है मलाइका अरोड़ा का। इसके बाद मलाइका बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम नंबर के लिए मेकर्स की पहली पसंद बन गईं थीं। इसके बाद वह कई फिल्मों में वे अभिनय करती भी नज़र आईं, लेकिन उनका अभिनय करियर कोई खास नहीं चल पाया।

मलाइका की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 1993 में कॉफी ऐड शूट के दौरान हुई थी। यह ऐड काफी बोल्ड था, जिसपर विवाद भी हुआ था। इसी शूट के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था,जिसके बाद मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अरबाज खान एक -दूसरे को डेट करने लगे और 1998 में शादी कर ली थी। शादी के चार साल बाद 9 नवम्बर, 2002 को मलाइका और अरबाज बेटे अरहान के माता-पिता बने थे। लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद से बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के पास है। मलाइका अरोड़ा और अरहान खान बॉलीवुड के सबसे फेमस मां बेटे की जोड़ी में से एक हैं।

Photo Credit @ malaikaaroraofficial Instagram

अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट करने लगी। दोनों ने साल 2019 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। दोनों अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं।


Exit mobile version