Birthday Special: Sara Ali Khan ने इस खास अंदाज में की बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए खुद को जन्मदिन की बधाई दी है।

Source Instagram

दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह जिम में नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं इस पोस्ट को साझा करते हुए सारा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे सारा।” हमेशा खुद से प्यार करती रहो।

Source Instagram

बता दें कि सारा अली खान का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। पता हो कि सारा अली खान फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी हैं, लेकिन इसके बावजूद सारा ने कभी भी अपने  फिल्मी करियर को बनाने के लिए उनके नाम का सहारा नहीं लिया। केदारनाथ (Kedarnath) फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा ने अपने शानदार अभिनय से बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है।

Source Instagram

बात अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की करें तो वह जल्द ही फिल्म गैसलाइट (gaslight) में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा सारा  जल्द ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ भी एक फिल्म में अभिनय करती नज़र आएंगी।

Exit mobile version