नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सीट में 12 दावेदारों को कमल का सिंबल दिया गया है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 72 कैंडीडेट्स को दिए टिकट दिए थे। अबतक बीजेपी कुल 84 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। फिलहाल बीजेपी जल्द ही शेष बची 18 सीटों पर कैंडीडट घोषित कर देगी। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मैथली ठाकुर का नाम हैं, जिन्हें अलीनगर से चुनाव के मैदान में उतारा गया है।
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट जानी-मानी लोकगायिका मैथिली ठाकुर का भी नाम शामिल है। बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है। इसी के साथ, बीजेपी ने हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद को टिकट दिया है। वहीं, मुजफ्फरपुर सीट से रंजन कुमार चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। गोपालगंज से सुभाष सिंह को टिकट मिला है। बनियापुर से केदार नाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
छपरा सीट से छोटी कुमारी को बीजेपी ने टिकट दिया है। सोनपुर सीट से विनय कुमार सिंह बीजेपी के कैंडिडेट होंगे। रोसड़ा (अ.जा) सीट से बीरेंद्र कुमामिश्रा को टिकट मिला है। बाढ़ विधानसभा सीट से सियाराम सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। अगिआंव सीट से महेश पासवान को टिकट मिला है। शाहपुर सीट से राकेश ओझा को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। बक्सर सीट से पूर्व आईपीएस आनंद दवार का नाम भी है। फिलहाल बीजेपी ने अबतक कुल 85 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जल्द ही बीजेपी की तीसरी लिस्ट भी आने वाली है।
कौन हैं मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी इलाके में हुआ। मैथिली ठाकुर को बचपन से ही गीत-संगीत का माहौल मिला और वो इसी में पली बढ़ीं। यही वजह है कि उनमें लोक गीत को लेकर रुचि जाग गई। मैथिली ठाकुर के पिता का नाम रमेश ठाकुर है, जो खुद भी संगीतज्ञ हैं। मैथिली की माता पूजा ठाकुर गृहणि हैं। परिवार में मैथिली से बड़े एक भाई हैं जिनका नाम ऋषभ ठाकुर है। वहीं मैथिली ठाकुर के छोटे भाई का नाम अयाची हैं। मैथिली ठाकुर को भारतीय शास्त्रीय संगीत के अलावा लोक गीतों को सुरों में बांध कर गाने की ट्रेनिंग उनके पिता और दादा से ही मिली।
मैथिली को कहा जाता है बिहार कोकिला
बता दें, 2024 में बिहार की बेहद लोकप्रिय युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इससे पहले मैथिली ठाकुर को संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार भी दिया गया था। मैथिली ठाकुर फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत सोशल मीडिया साइट्स पर भी बहुत सक्रिय रहती हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके फॉलोवर्स मिलियन में हैं। उनके फैन्स की तादाद भी लाखों के पार है। मैथिली ठाकुर के गीतों को सुन कर कई बार उन्हें जूनियर बिहार कोकिला भी कहा जाता है।
देखें बीजेपी की दूसरी लिस्ट
1. 81 – अलिनगर मैथिली ठाकुर
2. 84 – हायघाट राम चंद्र प्रसाद
3. 94 – मुजफ्फरपुर रंजन कुमार
4. 101 – गोपालगंज सुभाष सिंह
5. 115 – बनियापुर केदार नाथ सिंह
6. 118 – छपरा छोटी कुमारी
7. 122 – सोनपुर विनय कुमार सिंह
8. 139 – रोसड़ा (अजा) बीरेंद्र कुमार
9. 179 – बाढ़ डॉ. सियाराम सिंह
10. 195 – अगिआंव (अजा) महेश पासवान
11. 198 – शाहपुर राकेश ओझा
12. 200 – बक्सर आनंद मिश्रा, पूर्व आईपीएस