Delhi में BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, 7 सीटों के लिए 40 धुरंधर उतरेंगे मैदान में…

BJP released the list of star campaigners for election campaign on 7 Lok Sabha seats of Delhi.

Delhi BJP Star Campaigners List: लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी जी जान से जुटी हुई है। दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली का भी नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शुमार है।

बता दें कि इस बार दिल्ली से बीजेपी के कई पूर्व सांसदों को टिकट नहीं मिला है, वे भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हैं। इनमें गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी और डॉ. हर्षवर्धन का नाम शामिल है। पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नाम शामिल हैं।

ये हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक (Delhi BJP Star Campaigners List)

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सीएम मोहन यादव, सीएम पुष्कर सिंह धामी, सीएम भजन लाल शर्मा, सीएम नायब सिंह सैनी, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, प्रेम चंद्र बैरवा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अरुण सिंह, तरुण चुग, दुष्यंत कुमार गौतम, ओपी धनखड़, अल्का गुर्जर, मजिंदर सिंह सिरसा, अनील बलूनी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, के अन्नामलाई, मुख्तार अब्बास नकवी, हर्ष वर्धन, विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi के हाथ अमेठी-रायबरेली की कमान, भाई के समर्थन में करेंगी प्रचार

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार दिल्ली में सात में से छह सांसदों के टिकट काट दिए हैं। पार्टी ने सिर्फ मनोज तिवारी को फिर से मौका दिया है। बाकी छह नए चेहरों को मौका दिया है। बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी।

किस सीट पर कौन उम्मीदवार?

बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, ईस्ट दिल्ली से हर्ष मलहोत्रा, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, वेस्ट दिल्ली से कमलीज सहरावत, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली में बीजेपी का मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से है।

Exit mobile version