दिल्ली में 63 लाख घरों को तबाह करवाएगी BJP- मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia Targets BJP: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोसिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का प्लान 63 लाख घरों की तबाही का है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, “दिल्ली में बुलडोज़र से वसूली की भाजपा की साज़िश। 63 लाख घरों पर तबाही का बीजेपी का प्लान है। 60 लाख घर, कच्ची कॉलोनी व झुग्गियों में हैं और तीन लाख घर पक्की कॉलोनियों में। बीजेपी का इन 63 लाख परिवारों को संदेश साफ़ है – या तो पैसा दो या बुल़डोज़र से तबाह होने को तैयार रहो।”

Manish Sisodia Targets BJP: मनीष सिसोदिया ने अपने एक वीडियो संदेश के हवाले से कहा कि उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की इस ‘साज़िश’ के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है।

उन्होंंने कहा, “बीजेपी की ये कार्रवाई सिर्फ़ राजधानी की ही नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी तबाही होगी।”

मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा है- “दिल्ली नगर निगम में 17 सालों से बीजेपी के नेताओं ने, पार्षद ने, मेयर ने, जूनियर इंजीनियरों ने दिल्ली में जमकर अनाधिकृत निर्माण को मंज़ूरी दी और खूब पैसा खाया और अब दिल्ली को तहस-नहस करने का काम किया जा रहा है।”

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version