राम मंदिर की लड़ाई में भाजपा के जाबाज योद्धा, लालकृष्ण आडवाणी आज 95 साल के हुए

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। आडवाणी मंगलवार 95 साल के हो गए है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर जाकर आडवाणी  को जन्मदिन की बधाइयां दीं। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी देश के पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। राजनाथ ने कहा कि आदरणीय आडवाणीजी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं “मैं भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कामना करता हूं”

गृहमंत्री अमित शाह ने भी लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और अच्छे स्वास्थ्य व लंबी जिंदगी की कामना की है साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अथक प्रयासों से आडवाणी ने देश भर में पार्टी संगठनों को मजबूत बनाया है। साथ ही देश के विकास में बेशकीमती योगदान दिया

पार्टी के विकास के सूत्रधार माने जाने वाले आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने (आडवाणी) अपने अथक प्रयासों से देश भर में पार्टी संगठन को मजबूत किया और सरकार का हिस्सा रहते हुए देश के विकास में भी अमूल्य योगदान दिया। शाह ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आडवाणी को प्रेरणा स्रोत बताया.
Exit mobile version