मैनपुरी से डिंपल के खिलाफ मैदान में उतरे BJP के रघुराज शाक्य, जानें रामपुर और खतौली से पार्टी ने किसे चुना उम्मीदवार

यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि बीजेपी पार्टी ने मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव को टक्कर देने के लिए शिवपाल के करीबी रघुराज शाक्य को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा बीजेपी ने अन्य दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव लिए भी प्रताशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं इन सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति से अंतिम मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

आजम खान में कौन हैं BJP के उम्मीदवार

बता दें कि बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव में सपा पार्टी के उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ रघुराज शाक्य चुनावी रण में उतारने का फैसला ले लिया है। हालांकि पहले से ही मैनपुरी में शाक्य समाज से किसी उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के कयास लगा रहे थे।

वहीं इसके अलावा बीजेपी ने रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को चुन लिया है। दरअसल पार्टी ने आजम खान के इस गढ़ में उम्मीदवार के तौर पर आकाश सक्सेना के नाम की घोषणा की है। बता दें कि आकाश सक्सेना रामपुर में आजम खान के धूर विरोधी माना जाते है। हालांकि आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा भी पहले से ही हो रही थी।

मदन भैया को टक्कर देंगे राजकुमार सैनी

इसी कड़ी में पार्टी ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में राजकुमार सैनी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उनके खिलाफ सपा गठबंधन से आरएलडी के मदन भैया मैदान में हैं।

ये भी पढ़े-Mainpur by-election: पत्नी के लिए अखिलेश ने तोड़ी ‘परंपरा’… चुनावी रण में खुद प्रचार के लिए उतरेंगे SP अध्यक्ष

Exit mobile version