Blinkit Unavailable: क्या आपके शहर में भी blinkit इस्तेमाल करने में हो रही है दिक्कत,जानें क्या है वजह

BLINKIT APP CLOSING IN HINDI

बीते  कुछ दिनो से ग्रोसरी एप ब्लिंकइट के बीच में कुछ वाद-विवाद सामने आए है। ऐसे में कंपनी के बंद होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन क्या सच में  कंपनी के मालिक ब्लिंकइट को बंद कर देंगे या फिर बिल्कुल वैसे ही सुचारू रूप से काम करने वाला है। आइए जानते है कि क्या है मामला

BLINKIT UPDATE IN HINDI

बता दें कि अब तक इस कंपनी ने देश के 20 शहरों में अपने 400 स्टोर्स ओपन किए हुए है। इस 400 स्टोर्स में 200 स्टोर्स देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है। अब इस बीच 100 से अधिक स्टोर दिल्ली में पिछले कुछ 6-7 दिनो तक बंद रहे जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत महसूस होने लगी लेकिन इसकी वजह क्या है? बता दें पिछले कुछ दिनो से ब्लिंकइट और उसके कर्मचारियों के बीच चल रही  हलचल के कारण आपको दिक्कत का सामना करना पड़ा वहीं बात करें स्टोर बंद होने की वजह की तो बता दें कि कंपनी के कर्मचारी कुछ दिनो से स्ट्राइक पर है। जिसके कारण इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इस कारण कर्मचारी कर रहे हड़ताल

इस हड़ताल के पीछे की वजह बता दें की कंपनी के डिलीवरी राइडर्स ने ब्लिंकिट से ₹50 प्रति ऑर्डर की डिलीवरी का तय किया था। जिसके बाद इस कीमत को कंपनी ने घटा कर 25₹ कर दिया लेकिन इतने पर ही नहीं रुकी कंपनी इस कीमत को भी घटा कर ₹15 प्रति डिलीवरी कर दिया गया है। इस से राइडर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी अपने कर्मचारियों की परेशानी पर गौर करती दिखाई नहीं दे रही है जिसके कारण उन्होने इस हड़ताल वाले रास्ते को अपना ने का सोचा

बता दें कि इस दिक्कतों के कारण कंपनी ने इन दिल्ली, फरीदाबाद,  गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा जगाहों पर अपने डार्क स्टोर्स को बंद कर दिया है। इस से पहले लोग आसानी से कुछ ही मिनटों में अपने सामान को मंगवा कर एप का इस्तमाल किया करते थे। लेकिन  इन जगहों पर स्टोर्स के बंद हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version