BMC ने अवैध निर्माण मामले में सांसद नवनीत राणा को भेजा दूसरी बार नोटिस  

Mumbai: बृहनमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अमरावती के सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) को मुंबई (Mumbai) के खार इलाके में स्थित उनके घर में अवैध निर्माण के संबंध में एक और नोटिस जारी किया।

Mumbai: BMC issues notice to Rana couple for 'illegal' construction at  their Khar flat | Mumbai News - Times of India

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि राणा दंपती ने बीएमसी को शुक्रवार शाम को जवाब दिया था। हालांकि उनके जवाब से बीएमसी संतुष्टं नहीं हुआ और उन्हें दूसरा नोटिस भेज दिया है। राणा दंपती को अगले सात दिनों में बीएमसी को जवाब देना होगा। अगर इस बार भी राणा दंपती के जवाब से बीएमसी संतुष्ट नहीं हुई तो उनके घर पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर फैसला किया जाएगा।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version