BMW: नाम ही काफी है, मार्केट में मौजूद BMW S 1000 RR बाइक युवाओं के दिलो पर करती है राज, जानें कीमत

अकसर स्पोर्ट्स बाइक की खरीदी करना युवाओं को लुभाता है। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक खरीदी की चाह के साथ-साथ उसे खरीदी करने की सोच रहे है

SPORTS BIKE LAUNCH

अकसर स्पोर्ट्स बाइक की खरीदी करना युवाओं को लुभाता है। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक खरीदी की चाह के साथ-साथ उसे खरीदी करने की सोच रहे है, तो इस जानकारी को पूरा पढ़िएगा आज हम आपके लिए मार्केट में लॉन्च हुई शानदार बाइक की जानकारी लेकर के आएं है।

 

BMW S 1000 RR PRICE IN HINDI

आज हम आपसे BMW की स्पोर्ट्स बाइक की बात करने जा रहे है।  इस बाइक को आप सभी BMW S 1000 RR के नाम से जान सकते है। युवाओं के दिलों में अलग ही पहचान इस बाइक ने कायम की है। ऐसे में अगर आप भी इस शानदार बाइक की खरीदी करना चाहते है तो आइए जानते है इसकी कीमत के बारें में बात करें इसकी कीमत की तो बता दें इच्छुक ग्राहक बाइक को 20.25 से 24.45 लाख में खरीदी कर सकते है। कंपनी की ये बाइक इन कीमत में मार्केट में उपलब्ध है। आइए एक नजर इस शानदार बाइक की खूबियों की ओर डालते है।

 

BMW S 1000 RR SPECIFICATIONS IN HINDI

इस बाइक को कई खूबियों के साथ मार्केट में लाया गया है। ग्राहक को इस बाइक में 212.91 PS की पावर जनरेट मिलेगा इसी के साथ करीब 113 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है ये शानदार बाइक।  200 पीएस से अधिक इस बाइक की पावर होगी जिसके कारण रफ्तार से बात करने में इसका जवाब नहीं होगा। माइलेज की बात की जाए तो 15.62 Kmpl इसकी माइलेज है। कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से बाइक में डबल डिस्क ब्रेक को जोड़ा है। इसी के साथ ट्यूबलेस टायर को पेश किया गया है। बाइक को कंपनी ने aerodynamic डिजाइन में पेश किया है।

 

अन्य खूबियों की बात की जाए तो बाइक को  स्लीक और शार्प बॉडीवर्क के साथ मार्केट में लाया गया है। इसी के साथ twin-LED हैंडलैंप्स, रियर में आपको टर्न इंडिकेटर दिखाई देंगे 6.5-इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कनेक्टिवीटी के लिए ब्लूटूथ पेश किया गया है। ऐसा कहना गल्त नहीं होगा की इसकी एक झलक देख कर लोग मुड़ने पर मजबूर हो जाएंग। कंपनी ने बाइक में ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम, सबफ्रेम और डब्ल्यूएसबीके स्विंगआर्म के साथ इसमें स्लाइड कंट्रोल फंक्शन और ब्रेक स्लाइड असिस्ट दिया है। इसके साथ 45 mm के यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस मार्केट में इस बाइक को लाया गया है।

 

 

Exit mobile version