boAt ने मार्केट में लॉन्च की अपनी दो नई प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टवॉच पेश, अद्धभुत फीचर्स से लैस

boAt Premium Smartwatch Launch

Boat कंपनी ने भारतीय मार्केट में दो नई स्मार्टवॉच एक lunar connect pro और lunar call pro को मार्केट में लॉन्च कर डाला है। कंपनी एक के बाद एक शानदार स्मार्टवॉच को मार्केट में उतार रही है। इस बार प्रीमियम वॉच की खरीदी करने वाले ग्राहको के लिए कंपनी ने मार्केट में स्मार्टवॉच को उतारा है। आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी

boAt Premium Smartwatch की कंपनी

इस कड़ी में दो स्मार्टवॉच को मार्केट में लाया गया है। बात करें कीमत की तो ग्राहक lunar connect pro को मात्र 10,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते है। वहीं इस सरीज के दूसरे वेरिएंट lunar call pro को ग्राहक 6,990 रूपये में खरीद सकते है। ग्राहक कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से वॉच की खरीदी कर सकते है। बात करें डिस्काउंट की तो इंट्रोडक्ट्री प्रोडक्ट के रूप में lunar connect pro  को 3,499 रूपये में मार्केट में बेचा जा रहा है। ग्राहक चार कलर ऑप्शन मैटेलिक ब्लैक, चारकोल ब्लैक, डीप ब्लू, चेरी ब्लॉसम कलर ऑप्शन में खरीदी कर सकते है।

boAt Premium Smartwatch स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version