गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला दो RPF जवानों के शव, जानिए क्या है पूरा मामला

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (मुगलसराय) पर तैनात आरपीएफ के दो जवानों के शव गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में रेल पटरियों के किनारे मिले हैं।

Ghazipur

Ghazipur: पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (मुगलसराय) पर तैनात आरपीएफ के दो जवानों के शव गाजीपुर (Ghazipur) के गहमर थाना क्षेत्र में रेल पटरियों के किनारे मिले हैं। एक जवान का शव बिना कपड़ों के और दूसरे का आधे अधूरे कपड़ों में पाया गया।

ये दोनों जवान पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी एक्सप्रेस में सवार होकर मोकामा ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। दोनों के शव 500 मीटर के दायरे में मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरपीएफ ने भी मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू की है। मृतकों की पहचान जावेद खान और प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। जावेद खान दिलदारनगर के देवाईथा गांव के निवासी थे, जबकि प्रमोद कुमार आरा जिले के भोजपुर के रहने वाले थे।

जावेद के भाई ने बताया कि वह छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार को अपने साथी प्रमोद कुमार के साथ मोकामा जाने के लिए निकले थे। दिलदारनगर स्टेशन से ट्रेन में बैठने के बाद उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचने और मोकामा के लिए रवाना होने की जानकारी भी दी, लेकिन उसके बाद से उनका फोन बंद हो गया।

दो जवानों का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद

इसके बाद खबर मिली कि दोनों के शव गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास पटरी पर मिले हैं। शवों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मोकामा जाने के दौरान ट्रेन में उनके साथ कुछ गलत हुआ और हत्या के बाद दोनों के शव ट्रेन से फेंके गए।

सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि और आरपीएफ के कमांडेंट भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के निर्देश दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Exit mobile version