Bollywood अभिनेता Arun Bali का निधन, इस बीमारी के चलते दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली:  अभिनय जगत से एक बुरी ख़बर सामने आई है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) का निधन हो गया है। लंबे समय से बीमार चल रहे अरुण बाली ने आज यानि 7 अक्टूबर 2022 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

अरुण न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीमारी के चलते ही आज उन्होंने मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली। अभिनेता काफी टाइम से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। मिली जानकारी के मुताबिक अरुण बाली ने सुबह 4.30 बजे दम तोड़ा।

उनकी मौत से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। 23 दिसंबर 1942 को लाहौर में जन्में अरुण बाली ने फिल्मों के अलावा टीवी के कई सीरियल्स में भी काम किया था। उन्होंने अभिनय जगत में 90 के दशक में कदम रखा था। शुरुआत में अरुण बाली ने टीवी सीरियल किएल थे, जिसमें नीम का पेड़, देख भाई देख, शक्तिमान, चाणक्य, द ग्रेट मराठा, देश में निकला होगा चांद, स्वाभिमान, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, देवों के देव महादेव और वो रहने वाली महलों की जैसे सीरियल शामिल थे।

फिल्मी दुनिया में भी अरुण बाली ने कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें खलनायक, ओम जय जगदीश, आ गले लग जा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, राजू बन गया जेंटलमैन, पुलिस वाला गुंडा, हे राम, बर्फी, सत्या, बागी 2, लगे रहो मुन्ना भाई, एयरलिफ्ट, पानी और रेडी जैसी और भी कई फिल्में शामिल हैं।

क्या है न्यूरोमस्कुलर बीमारी

ये एक ऐसी बीमारी है, जिसे ऑटोइम्यून बीमारी के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी के होने पर नर्व्स और मसल्स के बीच रुकावट होने लगती है, जिसकी वजह से बोलन में परेशानी होने के साथ-साथ और भी कई समस्या होने लगती है।

Exit mobile version