Bollywood: फिल्मी सितारें सफलता के लिए तंत्र-मंत्र करते हैं, शैतान की पूजा करती हैं प्रियंका चोपड़ा? जानें

जमाना चाहे कितना भी आगे बढ़ जाये लेकिन कुछ बातो पर लोग आज भी विश्वास करते हैं। बेशक वो कोई आम आदमी हो या फिर फ़िल्मी स्टार। लोगों की आदत होती हैं देख कर टोकना, जैसे की बुरी नजर लगना। हम लोग रोज सैकड़ों लोगों से मिलते हैं। तो ऐसा कहा जाता हैं कि कुछ लोगो की बुरी नजर लग जाती है। ये चिंता न केवल आम आदमी को बल्कि फ़िल्मी सितारों को भी सताती है.

सितारे तंत्र-मंत्र करते हैं

इससे बचने के लिए वो लोग किसी भी तरह के उपायों को करने के लिए तैयार हो जाते हैं, इनमें बॉलीवुड के मशहूर सितारों के नाम भी शामिल हैं. भई कई सितारे तो पूजा-पाठ यहाँ तक तंत्र-मंत्र भी करते-कराते हैं, इसके अलावा कामयाबी के लिए भी ये लोग उपायों में विश्वास रखते हैं. आजकल ‘ईविल आई’ पर बॉलीवुड सितारों का विश्वास काफी बढ़ता हुआ देखा गया है. आपने अक्सर कई सितारों को गले में एक लॉकेट या हाथ में एक ब्रेस्लेट पहने देखा ही होगा।

शाहरुख खान भी पीछे नहीं हैं

तो वही हैं ‘ईविल आई’. जिसे प्रियंका चोपड़ा जोनास, शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु , कैटरीना कैफ,अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, और रणबीर कपूर जैसे फेमस सितारे अपनी Accessories में शामिल करते है. इतना ही नहीं स्टार किड्स भी इसे अपनी एक्सेसरीज में शामिल करने में पीछे नहीं हैं, जैसे कि जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और सारा अली खान, सब ‘ईविल आई’ पहनती हैं. और अब एक नया नाम सामने आ रहा हैं। वो नया नाम हैं। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान का.

प्रियंका शैतान की पूजा करती हैं

इसके अलावा फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम तो आपने सुना ही होगा, प्रियंका चोपड़ा का परचम आज बॉलीवुड से हॉलीवुड तक लहरा रहा है. जो उनकी मेहनत को बयां करता है. लेकिन कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि प्रियंका की सफलता के पीछे कोई शैतानी ताकत से जुड़ा कोई राज है और वो शैतान की पूजा करती हैं।

फिल्मों को साइन कैसे करते हैं

जब इस बात को लेकर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से ये सवाल पूछा गया कि ‘क्या वो शैतान की पूजा करती हैं? तो इस सवाल को सुनते ही प्रियंका हंसने लगीं और कहा, ‘यह बहुत डरावना है। शिव जी मुझसे नाराज हो जाएंगे। आगे प्रियंका ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि इससे मुझे क्या उपलब्धि मिली। अचानक से लोग मुझे जानने और पहचानने लगे। मुझे ये भी नहीं पता था कि फिल्मों को साइन कैसे करते हैं।

माता-पिता को सफलता का श्रेय

‘मैं अपने माता-पिता को भी अपनी सफलता का श्रेय देती हु। इसके अलावा प्रियंका ने कहा कि मेरे पिता ने अपनी प्रैक्टिस भी छोड़ दी थी। उन्होंने हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया।’

Exit mobile version