Bollywood Ke Vivaad: सलमान ने सुभाष घई को सरेआम जड़ दिया थप्पड़, सलीम खान ने सुलझाया मामला

फ़िल्मी दुनिया के बारे में जानने के लिए हर कोई तैयार रहता है। चकाचौंध भरी ये दुनिया बाहर से जितनी खूबसूरत और रंगीन दिखती है, अंदर से ये उतनी ही अलग और डरावनी है। यहाँ कौन किसका दोस्त है और कौन किसका दुश्मन है, इस बात को समझ पाना बेहद ही मुश्किल है। यहां कई बार कुछ ऐसे विवाद भी हो जाते हैं, जो वर्षों तक लोगों के जहन में बस जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा ही विवाद। तो जानिए सलमान खान और सुभाष घई से जुड़ा ये विवाद….

सलमान खान ने निर्देशक सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया था

2002 की बात हैं भाईजान यानि सलमान खान के एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने निर्देशक सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया था। इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा था, कि ‘मैं किसी के साथ भी मारपीट नहीं कर सकता। लेकिन हाँ मैं खुद को नुकसान पहुंचा सकता हूं,पर किसी और को हर्ट नहीं कर सकता। मैंने अपनी जिंदगी में बस एक बार किसी पर हाथ उठाया था और वो थे सुभाष घई। लेकिन अगले ही दिन मैंने उनसे माफी भी मांगी।’

मेरे जूतों पर पेशाब किया

साथ ही सलमान खान ने इंटरव्यू के दौरान थप्पड़ मारने की वजह भी बताई थी। सलमान ने कहा, ‘कई बार होता है जब आप आपा खो देते हैं। उस आदमी ने मुझे चम्मच से मारा, मेरे चेहरे के पास प्लेट को तोड़ा, मेरे जूतों पर पेशाब किया और गर्दन से पकड़ लिया। बस इसके बाद मैं खुद को रोक नहीं सका और थप्पड़ मार दिया। लेकिन अगले ही दिन मुझे उनसे माफी भी मांगनी पड़ी थी।’

सलीम खान ने भी मांगी माफी

इस घटना पर निर्देशक सुभाष घई ने भी बात की थी। सुभाष घई ने कहा, ‘अगले दिन मुझे सलीम साहब का कॉल आया था और उन्होंने इस हरकत के लिए मुझसे माफी मांगी थी। फिर इसके एक घंटे के भीतर ही सलीम साहब ने सलमान को मेरे घर माफी मांगने के लिए भेज दिया था।’

Exit mobile version