Bollywood Stars: ये बॉलीवुड सितारें सेट पर प्रैंक के लिए हैं मशहूर, किस्सें जान उड़ जाएगें होश

हर किसी के लिए रोजाना एक जैसा काम करना काफी बोरिंग हो जाता है चाहे वो आम आदमी हो या बॉलीवुड स्टार। इसलिए लोग बीच-बीच में हंसी-मजाक कर अपने काम को मजेदार बनाने की कोशिश करते रहते हैं। फिल्मों की शूटिंग देखने में भले ही दिलचस्प लगे, लेकिन जो ये काम रोज-रोज करता है उसे कई बार बोरियत महसूस होने लगती है। ऐसे में कई बार सेट पर हंसी मजाक का माहौल बनाया जाता है, जिससे लोगों को काम बोरिंग न लगे। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेट पर प्रैंक के लिए काफी मशहूर हैं।

अक्षय कुमार

इसमें पहला नाम खिलाडी भैया यानि अक्षय कुमार का आता हैं। अक्षय कुमार फिल्मो में ही नहीं रियल लाइफ में भी काफी मस्ती मजाक करते हैं। वो हमेशा ही सेट पर लोगों के साथ प्रैंक किया करते हैं। इसका खुलासा अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने किया था। हुमा ने बताया था कि अक्षय अक्सर लोगों के फोन लेकर किसी को भी मैरिज प्रपोजल भेज देते हैं।

अजय देवगन

इस लिस्ट में अगला नाम है अजय देवगन का। अजय यूं तो दिखने में बहुत ही शांत स्वभाव के लगते हैं, लेकिन वो भी सेट पर प्रैंक के लिए काफी मशहूर हैं। अजय कई बार सेट पर क्रू को अपने मजाक से हैरान कर चुके हैं। एक बार तो अजय ने अपने एक को-स्टार को गाजर का हलवा बताकर मिर्ची का पेस्ट खिला दिया था। इसके अलावा काल फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय ने सबको ऐसी कहानी बताई, जिससे लोगों को यकीन हो गया कि वो जहां रुके हैं वो जगह वाकई भूतिया है।

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन भी शूटिंग सेट पर प्रैंक करने के लिए जाने जाते हैं। उनका एक किस्सा काफी मशहूर है। एक बार अभिषेक ने फराह खान का फोन लेकर अपने बारे में अच्छी-अच्छी बातें ट्वीट कर दी थीं।

आमिर खान

फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में पहचाने जाने वाले आमिर भी सेट पर मस्ती-मजाक करने में पीछे नहीं रहते। ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग के दौरान आमिर ने रवीना टंडन के चेहरे पर कॉफी फेंकने का नाटक किया था, इस मजाक से रवीना काफी ज्यादा डर गई थीं। बाद में, दंगल की शूटिंग के दौरान भी इसी तरह का मजाक उन्होंने फातिमा सना शेख के साथ भी किया था।

Exit mobile version