Bollywood Updates:  सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान शादी के 24 साल बाद पत्नी सीमा से मांग रहे तलाक

मुंबई: बॉलीवुड में लगातार तलाक की खबरे सामने आ रही है. अभी हाल ही में आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव (Producer) को तलाक दिया था. यह मामला अभी चल ही रहा था की सलमान खान के छोटे भाई एक्टर सोहेल खान की भी खबर सामने आने लगी है. मामला यह है की सोहेल खान अपनी पत्नी सीमा खान से तलाक लेने जा रहे है. शादी के 24 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. सोहेल खान और सीमा खान आज फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट हुए. उनकी फैमिली कोर्ट के बाहर से तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैमिली कोर्ट के एक सूत्र ने बताया, ‘सोहेल खान और सीमा खान आज कोर्ट में मौजूद थे। दोनों ने तलाक फाइल किया है।’ हालांकि, दोनों की तरफ से अभी तक इस बारे में किसी भी तरफ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

सोहेल-सीमा ने भाग कर शादी की थी


सोहेल और सीमा ने 1998 में भागकर शादी की थी। सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं और फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए वो मुंबई गई थीं। इसी बीच सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई थी। सोहेल के मुताबिक, उन्हें सीमा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। लेकिन सीमा की फैमिली इस शादी के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी। सीमा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। शादी के पहले उनका नाम सीमा सचदेव था। उनके पिता अर्जुन सचदेव हैं। सीमा के भाई बंटी सचदेव कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के फाउंडर हैं। परिवार के विरोध के चलते जिस दिन सोहेल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (1998) रिलीज हुई उसी दिन दोनों घर से भाग गए और आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। बाद में दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था। इस कपल ने निकाह भी किया था। कपल के दो बेटे निर्वाण खान और योहान खान हैं।

(By: ABHINAV SHUKLA)

Exit mobile version