बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम और उनके दोस्त पर कॉन्सर्ट में हुआ हमला, Video Viral

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम व उनके दोस्त के साथ बदतमीजी और मारपीट हुई है। दरअसल सोमवार को मुंबई के चेंबर में सोनू निगम का एक कॉन्सर्ट था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद सोनू निगम और उनके दोस्तों पर हमला कर दिया। हमले में उनका दोस्त घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनू निगम ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

क्या है पूरा मामला

इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक युवक के खिलाफ स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, गलत तरीके से रोकने व अन्य आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सिंगर सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323  और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

वहीं इस मामले पर डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत का कहना है कि ‘लाइव कॉन्सर्ट के बाद सोनू निगम मंच से नीचे आ रहे थे। उस वक्त एक आदमी ने उन्हें पकड़ लिया। सिंगर के आपत्ति जताने पर उन्होंने सोनू निगम सहिचत उनके साथ दो अन्य साथियों को धक्का दे दिया। उनमें से एक को चोटें आईं।

शिकायत दर्ज कराने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे सिंगर

आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर बताया जा रहा है। वहीं घायल की पहचान रब्बानी के रूप में की गई है।’ घटना के बाद गायक सोनू निगम ने खुद चेंबूर पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Exit mobile version