Noida Crime: स्पेक्ट्रम मॉल में बाउंसर ने एक परिवार के साथ की मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

दिल्ली एनसीआर के नोएडा में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां सर्विस चार्ज को लेकर एक परिवार के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें, इसे लेकर दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

क्या है पूरा मामला?

बीते दिन यानी रविवार को एक परिवार स्पेक्ट्रम मॉल के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में पार्टी करने गया हुआ था। पार्टी के बाद सर्विस चार्ज को लेकर रेस्टोरेंट के स्टाफ से परिवार की कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने मॉल के बाउंसरों तक को बुला दिया। परिवार वालों का आरोप है कि बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की। जिसके चलते परिवार के कुछ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

परिवार के एक सदस्य के मुताबिक उन्होंने रेस्टोरेंट के बिल से सर्विस चार्ज हटाने की मांग की थी, लेकिन स्टाफ ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। धीरे-धीरे कहासुनी मारपीट में बदल गई। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि नोएडा के मॉलों में आए दिन गार्डों, बाउंसरों से ग्राहकों के बीच मारपीट की घटनाएं चर्चा में आती रहती हैं।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version