Brahmastra: “बॉयकॉट बॉलीवुड” ट्रेंड का असर दिखा आलिया-रणबीर के प्रोमोशन पर, एक यूजर ने कही ये बात

क्या लगता हैं आपको कि आलिया भट्ट के बयान के बाद ,अब जनता उनकी और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ देखना पसंद करेगीं? क्या इस फिल्म पर भी बॉयकॉट ट्रेंड का असर देखने को मिलेगा? आपको पता हो तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की सबसे बडी फिल्म हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएगें. अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 9 साल से काम कर रहे हैं.और अब जाकर ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं.इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स, स्टारलाइट पिक्चर्स और प्राइम फोकस समेत स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म का बजट 300-350 करोड़ रुपये है.

बच्चे का स्वागत

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं.दोनों पति -पत्नी अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं। इस इवेंट में करण जौहर,नागार्जुन, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली भी नजर आए. इस इवेंट में अभिनेत्री आलिया ने बेहद ही खूबसूरत गुलाबी रंग का सूट पहना हैं,ब्राइट पिंक शरारा पहना। अपने इस लुक को लेकर अब आलिया भट्ट फिर से चर्चा में आ गई हैं. आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। पूरे इवेंट में रणबीर प्रेग्नेंट आलिया का पूरा ख्याल रखते नजर आये।

‘बेबी ऑन बोर्ड’

इस दौरान आलिया ने जो सूट पहना था उसमें ‘बेबी ऑन बोर्ड’ और ‘लव-लव’ का खास मैसेज लिखा था. आलिया का यह अंदाज जहां कुछ लोगों को पसंद आया तो वहीं कुछ ने नापसंदगी भी जाहिर की. आलिया के लुक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा – ‘वह प्रेग्नेंसी में और भी खूबसूरत लगने लगी हैं.’ दूसरे ने लिखा- ‘आउटफिट बहुत ही शानदार लग रहा है.’ आलिया का यह अंदाज जहां कुछ लोगों को पसंद आया तो वहीं कुछ ने नापसंदगी भी जाहिर की. यहाँ तक कुछ लोगो ने रणबीर और आलिया की केमेस्ट्री पर सवाल भी उठाए. दूसरी और ब्रह्मास्त्र के बायकॉट पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिली.

आलिया को क्या ही फर्क पड़ता है

एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा – ‘दुनिया की बातों से आलिया को क्या ही फर्क पड़ता है. वह तो पहले ही कह चुकी हैं कि अगर आप मुझे नहीं पसंद करते तो मेरी फिल्में मत देखिए.’ अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 300-350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाती है या नहीं ?देखते हैं इस फिल्म पर बॉयकॉट ट्रेंड का असर पडता हैं या नहीं ? क्योकि इस बार जनता ठान रखा हैं कि वो बॉलिवुड को बॉयकॉट करके ही मानेगीं. तो क्या लगता हैं आपको फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ फ्लॉप होगी या हिट ? क्या जनता पसंद करेगी इसे या होगा बहिष्कार ?

ये भी देखिये :-साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ करेगी बॉयकॉट ट्रेंड का सामना? 350 करोड़ के बजट पर पानी फेर दिया आलिया के एक बयान ने

Exit mobile version