Breaking News: CM योगी ने की दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा

समाजवादी पार्टी सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने अब दुनिया से अलविदा कह दिया है। जिसको लेकर यादव परिवार समेत पूरे यूपी में शोक की लहर है। तमाम सपा पार्टी के सदस्य उनके अंतिम दर्शनों के लिए मेंदाता अस्पताल पहुंच रहे है। वहीं तमाम दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। इसी बीच यूपी सरकार ने दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

मुलायम यादव के निधन सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की थी। उनसे नेता जी की हालचाल जाना और कहा कि हम हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने नेता जी के जल्द अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी। लेेकिन अब नेता जी ने आज 8 बजकर 16 मिनट पर गुरूग्राम के मेंदाता के गुरूग्राम में आखिरी सांस ली। उनके निधन के बाद सीएम योगी ने उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है। साथ ही यूपी में तीन दिवसीय राजकीय शोक की भी घोषणा की है।

ये भी पढ़े-Breakng News: ”मेरे आदरणीय पिता जी और सबसे नेता जी नहीं रहे”- बेटे अखिलेश यादव ने दी जानकारी

Exit mobile version