Breaking News: मार्च के दौरन पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मारी गोली, फायरिंग में 4 लोग घायल, आरोपी गिरफ्तार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पैदल मार्च के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गोली को किसी ने गोली मारी दी है। उनके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास ये घटना हुई। पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग की गई। जिसमें चार अन्य लोग भी घायल हो गए हैं।

बता दें कि इस फायरिंग में इमरान खान घायल हो गए हैं। हालांकि उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी मिली है कि पूर्व पीएम के पैर में गोली लगी है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया है। बता दें कि हमलावरों ने इमारान खान को टारगेट करके गोली मारी थी। गनीमत रही की उनके पैर में गोली लगी है।

Exit mobile version