Breaking News Sri Lanka: राष्ट्रपति भवन की सफाई करते युवाओं ने कहा ये भी सिस्टम में बदलाव का हिस्सा है

श्रीलंका में सिस्टम के बदलाव को लेकर युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है..भारी संख्या में युवा वर्ग ने श्रीलंका के कोलंबो में राष्ट्रपति भवन पर कब्जे में कर लिया..राष्ट्रपति फिलहाल भवन से फरार है..

इस दौरान युवाओं का एक समूह राष्ट्रपति के आवास पर बिखरा कूड़ा और प्लास्टिक साफ करने का काम करता नजर आया है..जानकारी के मुताबिक युवाओं ने बताया कि “ये सार्वजनिक जगह है, इसे साफ रखने की ज़िम्मेदारी हमारी है। हम सिस्टम में बदलाव के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.. ये भी सिस्टम में बदलाव का हिस्सा है..

युवाओं ने राष्ट्रपति भवन की सफाई को देश में अच्छे बदलाव का ही एक हिस्सा माना है..क्योंकि भवन एक सार्वजनिक जगह है है..और सार्वजनिक जगह है की साफ-सफाई रखना देश में नैतिक कर्तव्य है..

 वहीं भवन के अंदर जहां युवा वर्ग की सरकार है..वहीं युवा आगे की रणनीति को लेकर कैबिनेट की बैठक कर रहे है..

फिलहाल श्रीलंका पर संकट के बादल मंडरा रहे थे.. लंका की आग बुझने का नाम नहीं ले रही..

Exit mobile version