बागपत (Baghpat) से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की खेत में गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई। युवक की हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक का लहूलुहान शव कार की सीट पर मिला है। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा गया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक कल दोपहर घर से कार लेकर गया था। इसके बाद कार में उसकी लाश मिली। यह मामला अमितछपरौली थाना क्षेत्र (Amitchhaprauli police station) के बदरखा गांव (Badrakha Village) का है। हत्या क्यों की गई और किसने की अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
Lucknow Religious Conversion: महिला चौपालों से कैसे खुली साजिश की परतें,लखनऊ में धर्मांतरण का बड़ा खुलासा कौन है मलखान मैथ्यू जो निकला सरगना
Lucknow Religious Conversion: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिशन शक्ति अभियान के दौरान अधिकारियों ने एक चौंकाने वाला मामला...