नई दिल्ली। लोकसभा में सुरक्षा के चूक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे सांसदों में 12 और सदस्यों को निलंबित कर दिया है. अब सदन में विपक्ष से कुल निलंबित सांसदों की संख्या 33 हो गई है. अब इस बड़े मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि, सरकार का ये अत्याचार देश के लिए सही नहीं है.
#WATCH | On suspension of 33 Opposition MPs for the remainder of Winter Session today, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "Such tyranny won't work. It is not acceptable to the country. They received this mandate on the trust of the people. They received the mandate… pic.twitter.com/fzbgkL0oZx
— ANI (@ANI) December 18, 2023
पीएम और गृहमंत्री कुछ नहीं बोल रहे
बता दें कि लोकसभा में विपक्षी सांसदों को निलंबित करने पर महाराष्ट्र शिवसेना सांसद (यूबीटी) प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि, ‘सरकार का ये अत्याचार सही नहीं है. उनको ये शासनादेश लोगों के विश्वास से बना है. वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर ही चुनकर सत्ता में आए हैं. पर आज देश की सबसे सुरक्षित इमारत में भी हमला हो रहा है और इस पर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं.’
हम लड़ाई जारी रखेंगे- प्रियंका चतुर्वेदी
लोकसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि, ‘अगर हम सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांग रहे हैं तो वो हमें सदन से निलंबित कर दे रहे हैं. लेकिन हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे. अगर हम इस मुद्दे पर जवाब मांग रहे हैं तो वो हमें निलंबित कर दे रहे हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात है.’
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा
12 दिसंबर को सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
12 दिसंबर 2001 को देश की संसद में हुए आत्मघाती हमले के बरसी के दिन ही एक बार फिर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई. इस चूक का फायदा उठाकर आरोपियों ने परिसर के अंदर कलर गैस का यूज किया और तेज-तेज से नारे लगाने लगे. अब इन आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो सदन में आत्मदाह और पर्ची बांटने की भी योजना थी.
यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स के कप्तान से हटाए जाने पर फैन्स गुस्सा, ये दिया रिएक्शन