Greater Noida : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बनाया ऐसा प्लान कि बदमाशों को सताता खौफ, अल्ताफ राजा गैंग के बदमाशों से दिनदहाड़े हुई मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा में अपराध की दुनिया से ताल्लुक रखने वालों की अब खैर नहीं. जल्द ही यहां दो नये पुलिस स्टेशन बनेंगे. इससे अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.

गौतमबुद्ध नगर में अब बदमाशों की खैर नहीं…क्योंकि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरु कर दिया है। इसकी ताजा बानगी इस महिना में देखी जा सकती है इस महीने में दर्जनों एनकाउंटर हुए हैं कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों पर सख्ती दिखाई है जिसका नतीजा है कि लगभग दो दर्जन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं और जेल भेजे गए हैं।

 अल्ताफ राजा गैंग के दो बदमाशों को लगी गोली

वहीं आज सुबह यानी सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में सुबह सुबह दिनदहाड़े कोतवाली बिसरख पुलिस की क्षेत्र में मुठभेड हुई जिसमें चेन लूटने वाले अल्ताफ राजा गैंग के दो बदमाशों को गोली लगी।

कोतवाली बिसरख प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट चेन लूट की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे यह दोनों बदमाश अल्ताफ राजा गैंग के साथी हैं मुठभेड में दोनों को गोली लगी हैं जिनकी पहचान राहुल उर्फ बंटी और सहवाज उर्फ पोली नाम से हुई हैं। राहुल उर्फ बंटी दिल्ली से फरार चल रहा है जिस पर पहले से ही चेन लूट के 70 मुकदमे दर्ज हैं, और ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत एनसीआर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे। वही आज सूचना मिली थी की क्षेत्र में सुबह-सुबह रहा चलते लोगों के साथ घटना करने वाले हैं जहां सूचना के बाद पुलिस की घेराबंदी में मुठभेड़ हुई, और मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

कोतवाली बिसरख पुलिस लगातार चेन स्नेचिंग करने वाले अपराधियों का लगातार कर रही है ट्रीटमेंट!

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कोतवाली बिसरख पुलिस लगातार स्नैचिंग लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों का ताबड़तोड ट्रीटमेंट पुलिस कर रही है पहले भी ईनामी समेत केटीएम गैंग और अन्य अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर सलाखों में पहुंचने का काम किया हैं।

Exit mobile version